Home Featured सांसद ने की दरभंगा में प्लास्टिक पार्क एवं औषधि केंद्र बनाने की मांग।
January 8, 2021

सांसद ने की दरभंगा में प्लास्टिक पार्क एवं औषधि केंद्र बनाने की मांग।

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शुक्रवार को केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में प्लास्टिक पार्क का निर्माण हो। वहीं, दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलें। सांसद ने कहा कि प्लास्टिक पार्क का निर्माण होने से स्थानीय स्तर पर काफी लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मिथिला क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देना होगा ताकि लोगों को जीविकोपार्जन के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़े। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के माध्यम से आम लोगों को जेनरिक दवाइयां उपलब्ध करायी जाएंगी, जो बेहतर और किफायती होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि आम लोग समझ सकें कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन उच्च गुणवत्ता के साथ कम मूल्य पर उपलब्ध हैं।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …