अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग का आयोजन।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में रविवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को नियंत्रण करने के लिए आयोजित बैठक के दौरान सीनियर एसपी ने रात्रि गश्ती करने, राज्य सरकार के द्वारा लागू पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ हरेक थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने , जिले के सभी थाना क्षेत्र के वारंटीयों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित करने सहित कई दिशा निर्देश बैठक में मौजूद पुलिस के अधिकारियों को दिए।
इसी दौरान एसएसपी द्वारा दरभंगा सोना लूटकांड के उद्भेदन को लेकर समस्तीपुर के एक पुलिस अधिकारी विश्वजीत कुमार को दरभंगा एसएसपी कार्यालय में बुलाकर शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकरियों को सोना लूटकांड के उद्भेदन में किस तरह का टेक्निक अपनाया गया है उससे संबंधित जानकारियों को ब्रीफ करने को कहा। उन्होंने 22 जनवरी से 28 फरवरी तक विशेष अभियान चला कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश थानेदार से लेकर डीएसपी तक को दिया गया। इस दौरान सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी, ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान, मुख्यालय डीएसपी सुबोध कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।
सांसद ने किया दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का उद्घाटन।
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा के सांसद डॉ0 गोपालजी ठाकुर ने चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय के सं…