Home Featured दरभंगा में 10 स्थानों पर शुरू हुआ कोविड वैक्सिनेशन। 
January 16, 2021

दरभंगा में 10 स्थानों पर शुरू हुआ कोविड वैक्सिनेशन। 

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरस्पेलिटी विभाग में शनिवार को कोविड टीकाकरण का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने किया। चर्म रोग विशेषज्ञ डा0 सुनील कुमार गुप्ता को पहला टीका लगाया गया। इसके बाद दूसरा टीका लगवाने वाले में डा0 ओम प्रकाश रहे एवं तीसरा टीका स्टोर कीपर मो0 इब्राहिम को लगाया गया। लगभग 30 मिनट तक वे तीनों आॅब्जर्वेशन में रहें और वे तीनों बिल्कुल सामान्य दिखे। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री द्वारा एवं बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा में भी कोविड-19 का टीका सफल रहा। उन्होंने कहा कि अभी भी कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते रहना जरूरी है। मास्क, सामाजिक दूरी एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना है। क्योंकि, प्रथम टीकाकरण के बाद पुन: 28 वें दिन उसी व्यक्ति को दूसरी बार टीका लगाया जाएगा और उसके 15 दिनों के बाद उस व्यक्ति के शरीर में पूर्णत: कोरोना का प्रतिरोधक क्षमता तैयार होता है। दरभंगा में आज 10 जगहों पर टीकाकरण किया गया। जहां 728 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया गया। डीएमसीएच में 45, पारस अस्पताल में 50 और आरबी मेमोरियल 95 इसके अलावे बहादुरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 57, बहेड़ी में 88, जाले में 86, केवटी में 86, मनीगाछी में 52, सिंहवाड़ा में 75, हनुमाननगर में 85 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में फ्रन्ट लाईन वर्कर, जिनमें नगर निकाय के सफाई कर्मी, पुलिस बल, सेना के जवान, राजस्व एवं ग्रामीण विभाग के कर्मियों/पदाधिकारियों का टीकाकरण किया जाएगा। तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर वाले एवं समस्याग्रस्त लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जल्द ही आम लोगों को भी टीका लगाया जाएगा। इस अवसर पर डीएमसीएच के प्राचार्य डॉ0 एचएन झा, सिविल सर्जन डॉ0 संजीव कुमार सिन्हा, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर राकेश गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार मिश्र, डीपीएम (हेल्थ) विशाल कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. वाशव राज, यूएनडीएफ के पंकज कुमार, यूनिसेफ के ओंकार चन्द्र व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …