Home Featured सड़कों पर अवैध वाहन पार्किंग करने वालों के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान।
January 17, 2021

सड़कों पर अवैध वाहन पार्किंग करने वालों के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: दिन भर जाम से कराहते दरभंगा शहर को कुछ राहत दिलाने के उद्देश्य से पुलिस ने अवैध पार्किंग पर सख्ती शुरू कर दी है। सड़क किनारे वाहन लगाकर छोड़ने वालों से पुलिस की फाइन वसूली चालू है।

हलाँकि जाम की समस्या के जड़ में जाकर उसे दूर करने की इच्छाशक्ति जिला प्रशासन या निगम प्रशासन का दूर दूर तक दिखाई नही देता। बिना पार्किंग स्थल के सड़क किनारे बने कमर्शियल भवन एवं पार्किंग स्थल के अभाव के साथ साथ सड़क किनारे का अतिक्रमण जाम की समस्या का मुख्य कारण है। पर पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ न कुछ गतिविधि जनहित में दिखाने की मजबूरी से कभी कभार वाहनों पर कारवाई नजर आने लगती है।

शनिवार को एकबार पुनः वीआईपी रोड में बेंता के निकट पुलिस की कारवाई अवैध पार्किंग के विरुद्ध नजर आयी। अवैध पार्किंग के आरोप में वाहनों से एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा था।

अब देखने वाली बात होगी कि इस कारवाई से जाम से कुछ राहत मिलती है, या फिर यह कारवाई भी ऊँट के मुंह मे जीरा साबित होती है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…