Home Featured जिले में अपराध, हत्या एवं महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों के खिलाफ माले ने निकाला विरोध मार्च।
January 18, 2021

जिले में अपराध, हत्या एवं महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों के खिलाफ माले ने निकाला विरोध मार्च।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: जिले में बढ़ते अपराध, हत्या, महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों को लेकर भाकपा माले ने विरोध जताया. इसके अलावा दीपक चौरसिया, सफी आलम हत्याकांड के अपराधी को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले ने पोलो मैदान से लहेरिया सराय टावर तक प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए लहेरियासराय पहुंचा. इस दौरान प्रदर्शनकारी सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
वहीं, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य देवेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में अपराध की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. भाजपा जदयू की सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. जिसके चलते अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है और बिहार में लूट, हत्या, दुष्कर्म की लारदातों में वृद्धि हुई है. वहीं, उन्होंने कहा कि दरभंगा पुलिस की लापरवाही के चलते हत्या कांड के अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है और जिला प्रशासन चुप बैठा है.

Share

Check Also

फायरमैन बना सुपरमैन: जान पर खेलकर बचाई बर्निंग अपार्टमेंट में फंसे लोगों की जान।

देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा में आग लगने की एक घटना वीभत्स हादसा में बदल सकता था, यदि अग…