गणतंत्र दिवस पर मिथिला विश्विद्यालय के 30 मृत शिक्षाकर्मियो के पाल्यों को मिला नियुक्ति पत्र।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय पर झंडोत्तोलन करने के बाद कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह ने शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन अपने बलिदानी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का दिन है। उन्हीं के कारण हमें गणतंत्र का सुख मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र के पीछे के बलिदान को हमें नहीं भूलना चाहिए। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि संविधान ने हमें कई महत्वपूर्ण अधिकार दिए हैं लेकिन हमें इसके साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी भान होना चाहिए। प्रोफेसर सिंह ने मिथिला विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने हेतु सबको मिलकर कठिन परिश्रम करने की अपील की। कुलसचिव डॉ मुस्ताक अहमद ने झंडोत्तोलन में कुलपति का सहयोग किया।
26 जनवरी 2021 का दिन विश्वविद्यालय के इतिहास में ऐतिहासिक रहा। इस अवसर पर 30 मृत शिक्षाकर्मियो के पाल्यों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ डोली सिन्हा, नगर विधायक संजय सरावगी, पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी सिंडिकेट सदस्य क्रमश डॉक्टर बैद्यनाथ चौधरी बैजू, श्रीमती मीना झा, प्रोफेसर जितेंद्र नारायण सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। पूर्व विधान पार्षद एवं सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि वर्षों से सिंडिकेट में मृत शिक्षाकर्मियो के पाल्यों को बहाल करने को लेकर हंगामा होता रहा लेकिन आज विश्वविद्यालय ने 30 पाल्यों को एक साथ नियुक्ति पत्र देकर एक इतिहास रचा है। कुलसचिव प्रो० मुस्ताक ने कहा कि कुछ पाल्यों को तकनीकी कारणों से नियुक्ति पत्र आज नही मिला है जिन्हें बाद में दिया जाएगा। जिस समय कुलपति, प्रति कुलपति एवं सिंडिकेट के सदस्यों द्वारा नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा था तो नियुक्ति पत्र पाने वालों के चेहरे पर अपूर्व खुशी की झलक देखने को मिल रही थी। बाद में कुलपति आवास में कुलपति ने, नरगोना परिसर में प्रति कुलपति एवं कर्मचारी संघ कार्यालय पर कुलसचिव ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के समय कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के पालन का प्रयास होते देखा गया।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे दरभंगा, एनडीए की जीत का कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय।
दरभंगा: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद आरसीपी सिंह के दरभंगा पहुंचने पर जदयू कार्यकर्ताओं…