गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्राह्मण फेडरेशन की तरफ से सकड़ों बच्चों के बीच बिस्किट का वितरण।
दरभंगा: ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन की तरफ से 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहादुरपुर के देकुली में सैकड़ों बच्चों के बीच बिस्किट का वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ0 प्रभाकर झा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री राजीव झा एवं उपाध्यक्ष कन्हैया लाल झा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर फेडरेशन के महामंत्री राजीव झा ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के साथ साथ उनका जन्मदिवस भी है। ऐसे में इस ऐतिहासिक दिन को देश के भविष्य बच्चों के बीच बिताकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। बच्चों की चेहरे पर खुशी लाने केलिए हर वर्ष उनका कुछ न कुछ प्रयास रहता है।
साथ ही इसबार गणतंत्र दिवस के साथ साथ उनके जन्मदिवस को खास बनाने केलिए फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सहित पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे दरभंगा, एनडीए की जीत का कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय।
दरभंगा: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद आरसीपी सिंह के दरभंगा पहुंचने पर जदयू कार्यकर्ताओं…