Home Featured बायोमेडिकल कचरे का सही निष्पादन नही करने वालों पर जिलाधिकारी ने दिया कड़ी कारवाई का आदेश।
January 28, 2021

बायोमेडिकल कचरे का सही निष्पादन नही करने वालों पर जिलाधिकारी ने दिया कड़ी कारवाई का आदेश।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: गुरुवार को समाहरणालय परिसर अवस्थित अम्बेडकर सभागार में कचरा अवशिष्ट प्रबंधन नियमावली के अनुपालन हेतु टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त मनेष मीणा, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद सहित अन्य कई संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की जो व्यवस्था है, उसको सुधारने का निर्देश दिया गया है। बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन का जो तरीका निजी और सरकारी संस्थानों में अपनाया जा रहा है, इसपर काफी विस्तृत चर्चा किया गया। सिविल सर्जन को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि जो प्राइवेट संस्थान बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पादन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…