Home Featured जिलाधिकारी ने वंडर एप्प को लेकर डीएमसीएच में की बैठक।
January 28, 2021

जिलाधिकारी ने वंडर एप्प को लेकर डीएमसीएच में की बैठक।

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने गुरुवार को डीएमसीएच के स्त्री रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 कुमुदिनी झा एवं तीन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर एवं केयर की जिला समन्वयक श्रद्धा झा के साथ वंडर एप्प को लेकर समीक्षा बैठक की।
बैठक में डॉ0 कुमुदिनी झा ने बताया कि वंडर एप्प के कारण उन्हें जटिल मामले वाले गर्भवती महिलाओं के रेफरल केस में इलाज करने में बहुत सुविधा मिल रही है, जो जटिल केस है उसकी पूरी हिस्ट्री मिल रही है। इससे आने वाले मरीज का इलाज आसानी से किया जा रहा है, लेकिन कुछ पीएचसी के रेफरल केस में कुछ तकनीकी कमियां की जा रही है, जिसमें सुधार की आवश्यकता है तथा उन्हें पुनः प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने उन्हें कहा कि एक बार पुनः सभी एएनएम का रिफ्रेशर ट्रेनिंग कराया जाएगा साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक कर उन्हें जटिल केस रेफर के मामले में तकनीकी आवश्यकता के संबंध में बताया जाएगा।

Share

Check Also

देश में विकासवाद और ईमानदार सोच वाली मजबूत सरकार बनने में अपना योगदान दे मीडिया: राजीव रंजन।

दरभंगा: सोमवार को एनडीए के लोकसभा कार्यालय पर बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से मनोनीत लोकसभा मी…