Home Featured दरभंगा में अपराधियों का तांडव लगातार जारी, फिर व्यवसायी को गोली मारकर रुपये लूटे। 
January 29, 2021

दरभंगा में अपराधियों का तांडव लगातार जारी, फिर व्यवसायी को गोली मारकर रुपये लूटे। 

दरभंगा: दरभंगा में अपराधियो में पुलिस का खौफ बिल्कुल समाप्त सा हो गया है। लगातार आपराधिक घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक और वारदात को अंजाम दिया है।

कमतौल-बसैठ पथ पर बीसो बीघा के पास कमतौल कॉलेज से थोड़ा आगे शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बालू-सीमेंट विक्रेता संजीव कुमार से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित व्यवसायी जाले थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव निवासी हैं। कमतौल में उनकी लक्ष्मी ट्रेडर्स नाम की दुकान है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए संजीव कुमार के हाथ से रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। हालांकि बैग में कितने रुपये थे, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। बदमाश बिना नंबर प्लेट की नयी पल्सर बाइक से आये थे। भागते समय बदमाशों की बाइक मौके पर ही छूट गयी। घटना को अंजाम देकर बदमाश पैदल ही अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बाइक को जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग भी की। इस दौरान संजीव कुमार बदमाशों से बहुत देर तक जूझे, लेकिन गोली लगने से वे जख्मी हो गये। उन्हें फौरन जाले रेफरल अस्पताल भेजा गया। वहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इधर, पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किये हैं। थानाध्यक्ष सरवर आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी व्यवसायी को जाले रेफरल अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बदमाशों ने कितने रुपये लूटे हैं, इसका खुलासा व्यवसायी से पूछताछ के बाद ही हो सकेगा। अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। बदमाशों के बिस्फी होते हुए मधुबनी की ओर भागे जाने का अनुमान है। पुलिस की एक टीम उस रूट पर छापेमारी कर रही है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …