Home Featured इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मॉडर्न इंडियन इंग्लिश लिटरेचर’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय ई कॉन्फ्रेंस का आयोजन।
January 29, 2021

इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मॉडर्न इंडियन इंग्लिश लिटरेचर’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय ई कॉन्फ्रेंस का आयोजन।

दरभंगा: शुक्रवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की ओर से ‘इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मॉडर्न इंडियन इंग्लिश लिटरेचर विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय ई कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। यह कॉन्फ्रेंस विश्वविद्यालय के कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित था। वक्ताओं व प्रतिभागियों के लिए यह यूट्यूब लाइव एवं गूगल मीट पर भी उपलब्ध था। इस कॉन्फ्रेंस में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा वर्तमान परिदृश्य में भारतीय अंग्रेजी साहित्य के बदलते स्वरूप और उसी अनुरूप रिसर्च के चयन विषय पर गहन चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉन्फ्रेंस की प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने किया। उन्होंने अंग्रेजी भाषा के प्रभुत्व और अंग्रेजी साहित्य के उभरते स्वरूप पर विचार व्यक्त किए। कॉन्फ्रेंस में मानविकी विभाग की संकाय अध्यक्ष प्रो. प्रीति झा तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे। अंग्रेजी विभाग के प्रो. कुलानंद यादव तथा डॉ. एके सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. एके बच्चन ने भारत में अंग्रेजी साहित्य की वर्तमान स्थिति तथा वर्तमान परिदृश्य के अनुसार इसके बदलते स्वरूप जैसे दलित साहित्य, फिल्म साहित्य और डिजिटल साहित्य आदि पर प्रकाश डाला। लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंग्लिश एंड मॉडर्न यूरोपियन लैंग्वेजेस विभाग के आमंत्रित वक्ता प्रो. आरपी सिंह ने ‘मॉडर्न इंडियन इंग्लिश लिटरेचर : टेक्स्ट एंड रिसर्च विषय पर अपनी बात रखी। आईआईटी रुड़की के मानविकी विभाग से आमंत्रित वक्ता प्रो. विनोद मिश्रा ने ‘रिचुअल्स ऑफ फर्टिलिटी : इन्वोकिंग ट्रेडीशन इन इंडियन इंग्लिश लिटरेचर विषय पर अपना वक्तव्य दिया। जेपी यूनिवर्सिटी, छपरा के प्रो. यूएस ओझा ने ‘कल्चरल एंड लिंग्विस्टिक डायवर्सिटी: मैपिंग नॉस्टैल्जिक नेटिविटी इन इंडियन इंग्लिश राइटिंग विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। संचालनपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अरुणिमा सिन्हा व एमकेएस कॉलेज चंदौना के सहायक प्रोफेसर डॉ. संकेत कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की प्रो. पुनीता झा ने किया।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…