Home Featured जिले के 49 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षार्थियों को जूते पहन कर जाने की मिली छूट।
January 31, 2021

जिले के 49 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षार्थियों को जूते पहन कर जाने की मिली छूट।

दरभंगा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा दरभंगा शहरी परीक्षा केंद्रों के अलावा बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल मुख्यालयों के 49 स्कूल एवं कॉलेजों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से शुरू हो रही है। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले जूता मौजा पहन कर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था। परंतु राज्य सरकार के निर्देश पर बढ़ती ठंढ के कारण जूता मौजा पहन कर प्रवेश की छूट परीक्षार्थियों केलिए दी गयी है।
बताते दें कि बेनीपुर अनुमंडल में 2, बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में 4 और शहर के 43 परीक्षा केंद्रों पर 44,312 परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए सभी आवश्यक एवं बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव के मद्देनजर तैयारी रविवार की संध्या पूरी कर ली गई। शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के भौतिक निरीक्षण के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. महेश प्रसाद सिंह ने दावा किया की जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक केंद्र पर शौचालय, उपस्कर, पेयजल आदि की व्यवयस्था कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों पर वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षको एवं कर्मियों ने योगदान कर लिया है। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी । परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के बीच छह फुट की दूरी तो रहेगी ही परीक्षार्थी , वीक्षक के अलावा परीक्षा में संलग्न प्रत्येक कर्मी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा । इसके बिना किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । ऐसी व्यवस्था की गई है कि कोरोना महामारी के संक्रमण का भय कम होने के बाद आयोजित होने वाली पहली बड़ी परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र परिसर में सभी सुविधा सहजता से उपलब्ध हो जाए ।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …