Home Featured समाज का अध्ययन जीवन का दर्शन है : कुलपति।
February 1, 2021

समाज का अध्ययन जीवन का दर्शन है : कुलपति।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने आज यहां कहा कि केमेस्ट्री जीवन जीने का मार्ग है, जो किसी कक्षा या प्रयोगशाला से सम्बन्धित नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति से सम्बन्धित है। समाज का अध्ययन जीवन का दर्शन है। हम सभी भूत, वर्तमान एवं भविष्य में जी रहे हैं। कुलपति आज रसायनशास्त्र विभाग में आयोजित दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

सम्मेलन के संरक्षक एवं प्रतिकुलपति प्रो. डौली सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही कि इस तरह के सम्मेलन के आयोजन से प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद ने कहा कि कुलपति एवं प्रतिकुलपति के प्रयास से सभी विभागों में सेमिनार एवं सम्मेलन का दौर चल पड़ा है, जो विश्वविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन में एक सराहनीय प्रयास है। अध्यक्ष छात्र कल्याण डा अशोक कुमार झा ने अपने सम्बोधन में छात्रों से इस तरह के शैक्षिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता हेतु आह्वान किया। आरंभ में विभागाध्यक्ष प्रो. रतन कुमार चौधरी ने आगत अतिथियों एवं आनलाइन जुड़े संसाधन पुरुषों का स्वागत किया।

सम्मेलन के विषय वस्तु को सम्मेलन के संयोजक डॉ. सीमांत श्रीवास्तव ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों के बीच विस्तार पूर्वक रखा। बीज भाषण प्रस्तुत करते हुए कैन्सटान्ज विश्वविद्यालय जर्मनी के वैज्ञानिक हवन चिकित्सा विशेषज्ञ ने कहा कि आज उद्घाटन सत्र से पहले एक तकनीकी सत्र में बतौर संसाधन पुरुष प्रो. सुरेंद्र प्रसाद साउथ पेसिफिक यूनिवर्सिटी फीजी ने” प्रर्यावरण विश्लेषण और जोखिम प्रबंधन में रसायनशास्त्र” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कुछ चुनिंदा विश्लेषणात्मक तरीकों पर प्रकाश डाला जो हाल में स्वास्थ्य जोखिम निर्धारण के लिए विषाक्त भारी धातुओं के सोखने के लिए उपयोग किया गया है।

तकनिकी सत्र को संसाधन पुरूष ओस्लो विश्वविद्यालय, नॉर्वे के डॉ. आलोकमणि त्रिपाठी, डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, डॉ. स्वतंत्र प्रताप सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अभिषद् सदस्य डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, प्रो. एस झा, प्रो. प्रीती झा, प्रो. पुष्पम नारायण, प्रो. बी.एस झा, प्रो.अभय कुमार, प्रो. अरुण कुमार सिंह, डॉ. ममता रानी ठाकुर, प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. के. के साहु, डॉ. अरविंद कुमार झा, डॉ. रहमतुल्लाह, डॉ. सरदार अरविंद कुमार सिंह, प्रो. मो. नेहाल, डॉ. शिशिर कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे। डॉ. ए.एस अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…