भीड़ द्वारा एएसआई की पिटाई मामले पर एसएसपी ने लिया संज्ञान, कड़ी कारवाई का दिया आदेश।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: स्थानीय लोगों द्वारा पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। मामले में संज्ञान लेते हुए दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कारवाई का भी उन्होंने निर्देश दिया है।
वहीं इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि बुधवार को केवटी थाना एवं सीआईटी की टीम रामसल्ला गयी थी। वहां अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कारवाई की गयी थी। सीआईटी की टीम लौट गयी थी। केवटी थाना की पुलिस भी लौट रही थी। इसी बीच पुलिस की जीप से एक साईकिल सवार को ठोकर लग गयी। इसी पर वहां लोग आक्रोशित हो गए और एएसआई के साथ धक्का मुक्की एवं हाथापाई करने लगे। इसके बाद वहां थानाध्यक्ष ने पहुँच कर लोगों को समझाया बुझाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने कानून को हाथ मे लिया और एएसआई के साथ हाथापाई की, उनसभी को चिन्हित कर इनके विरुद्ध कारवाई की जाएगी।
मेयर दम्पति ने लगवाया कोरोना का टीका, अपनी बारी आने पर टीका लगवाने की सभी से की अपील।
दरभंगा: दरभंगा नगर निगम की महापौर बैजन्ती खेड़िया एवं उनके पति पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया…