कैम्प आयोजित कर मुस्लिम तलाकशुदा / परित्यक्ता को दी जाएगी सरकारी सहायता।
दरभंगा: तलाकशुदा / परित्यक्ता अल्पसंख्यक मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु बिहार सरकार द्वारा एकमुश्त 25 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है ।
इस हेतु दरभंगा के जिला स्तरीय चयन समिति के अध्यक्ष-सह-उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानियाँ ने बताया है कि दरभंगा जिला के सभी प्रखंड कार्यालय में 4 फरवरी से 8 फरवरी 2021 तक कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें विहित प्रपत्र में ऐसी अल्पसंख्यक मुस्लिम तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला से आवेदन लिया जा रहा है। 9 फरवरी एवं 10 फरवरी 2021 को आवेदन की स्क्रूटिनी की जाएगी एवं योग्य पाये गये लाभुको को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु 15 फरवरी 2021 को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार को अनुशंसा के साथ आवेदन भेज दिया जाएगा। दरभंगा के तलाकशुदा/परित्यक्ता अल्पसंख्यक मुस्लिम महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है।
मेयर दम्पति ने लगवाया कोरोना का टीका, अपनी बारी आने पर टीका लगवाने की सभी से की अपील।
दरभंगा: दरभंगा नगर निगम की महापौर बैजन्ती खेड़िया एवं उनके पति पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया…