Home Featured पूरी तरह सुरक्षित है कोविड वैक्सीन, निश्चिंत होकर लगवाएं टीका: जिलाधिकारी।
February 6, 2021

पूरी तरह सुरक्षित है कोविड वैक्सीन, निश्चिंत होकर लगवाएं टीका: जिलाधिकारी।

देखिये वीडियो भी👆

कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत शनिवार को हुई। समाहरणालय कर्मियों केलिए योजना कार्यालय परिसर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कोविड टीका लेकर अभियान की शुरुआत की।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि आज कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हुई है। दरभंगा में पहला चरण भी काफी अच्छा रहा। पहले चरण केलिए रजिस्टर्ड करीब 70 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लिया। आज प्रथम चरण का अंतिम दिन है, साथ ही द्वितीय चरण की शुरुआत भी हुई है। समाहरणालय, पुलिस लाइन एवं नगर निगम में टीकाकरण का कैम्प लगाया गया है।
उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोविड के जो दो वैक्सीन अभी उपयोग में हैं, वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी प्रकार के अफवाह में न आकर सभी लोग बिल्कुल बेफिक्र होकर वैक्सीन लें।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…