Home Featured अपने कर्मो की बदौलत मदन सहनी ने तय किया पंचायत से प्रदेश तक की राजनीति का सफर।
February 9, 2021

अपने कर्मो की बदौलत मदन सहनी ने तय किया पंचायत से प्रदेश तक की राजनीति का सफर।

दरभंगा: राजनीति में सबकुछ कर्मों की बदौलत मिलता है। दरभंगा जिले के बहादपुर प्रखंड के एक छोटे से गांव से निकले बहादुरपुर के विधायक मदन सहनी नीतीश सरकार में दूसरी बार मंत्री बने हैं। आरंभ से ही समाजसेवा जुड़े मदन ने पंचायत की सक्रिय राजनीति से लेकर राज्य स्तर की राजनीति में सरलता से अपना योगदान दिया। इनका राजनीतिक कॅरियर दरभंगा जिला परिषद के अध्यक्ष के तौर पर 18 जुलाई 2008 को आरंभ हुआ। 28 सितंबर 2010 तक ये जिला परिषद के अध्यक्ष रहे। फिर 2010 के विधानसभा चुनाव में  किस्मत आजमाई।
बहादुरपुर विधानसभा की जनता ने इन्हें अपना प्रतिनिधि चुना और ये विधानसभा पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। 2015 में बदले समीकरणों पर हुए चुनावों में इन्हें अपनी गृह विधानसभा छोड़कर बहादुरपुर से ससुराल वाली विधानसभा गौड़ाबौराम जाना पड़ा। यहां से भी ये जीतकर विधानसभा पहुंचे। 2020 के चुनाव में एक बार फिर भाजपा-जदयू साथ हुए और मदन ने अपनी वापसी बहादुरपुर कर ली। यहां से दूसरी बार वे निर्वाचित हुए। तीसरी बार विधानसभा पहुंचे मदन की राजनीतिक पकड़ और सूझबूझ को ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में एक बार फिर मदन सहनी मंत्री बने हैं।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …