Home Featured डकैती सह हत्याकांड के विरोध में आक्रोशित लोगों ने रसियारी पुल को दिन भर रखा जाम।
February 11, 2021

डकैती सह हत्याकांड के विरोध में आक्रोशित लोगों ने रसियारी पुल को दिन भर रखा जाम।

दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थानाक्षेत्र के रसियारी गांव में डकैती सह हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को रसियारी तथा आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने रसियारी पुल को दिनभर जाम किए रखा। इससे किरतपुर- घनश्यामपुर मार्ग पर यातायात दिनभर बाधित रहा। सडक सह पुल जाम कर रहे ग्रामीण एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। उत्तेजित ग्रामीणों ने रसियारी-जमालपुर सड़क को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया था जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई थी।

सड़क सह पुल को जाम कर दिए जाने से घटनास्थल पर पहुंचने के लिए पुलिस अधिकारियों को भी बिरौल-गंडौल बरास्ता किरतपुर मार्ग का सहारा लेना पड़ा। सड़क जाम के कारण दिनभर यात्री परेशान रहे। जमालपुर तथा इसके सीमावर्ती घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अवस्थित किरतपुर प्रखंड के रसियारी गांव में घटित डाका सह हत्याकांड से पूरे इलाके के लोगों में स्थानीय पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। सड़क जाम स्थल पर देर शाम तक लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…