Home Featured आरटीआई मामले को लेकर एमएसयू ने किया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन।
February 13, 2021

आरटीआई मामले को लेकर एमएसयू ने किया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन।

दरभंगा: मिथिला स्टुडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना के नेतृत्व में रुपेश कुमार मिश्रा आरटीआई मामले को लेकर मिथिला स्टुडेंट यूनियन ने विश्वविद्यालय में आज प्रदर्शन किया गया। इस बावत एमएसयू के सदस्यों ने कहा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रों का शोषण करता आया हैं। छात्रों का रिजल्ट फेल होना, प्रमोटेड होना, पेंडिंग होना, औसत अंक जारी करना ये प्रत्येक साल का करतूत बन गया हैं।

पिछले दो सालो से रुपेश कुमार मिश्रा के कॉपी पर साजिस के तहत कम नंबर दिया जा रहा हैं। जब छात्र विश्वविद्यालय जाते हैं, तो उन्हें डराया धमकाया जाता हैं। प्रत्येक छात्र 2 हजार रुपया लगाकर आरटीआई का सहारा नहीं ले सकते हैं, लेकिन जो छात्र लेते हैं उनके साथ विश्वविद्यालय गलत किया होता हैं। पार्ट 1 के भी एक छात्र को पहले 16 नंबर दिया गया था। जब आरटीआई से कॉपी निकाला गया था, वह अंक 16 से बढ़कर 71 हो गया। इससे साफ जाहिर होता है कि विश्वविद्यालय में कॉपी जांच में कई तरह की अनियमतताए होती हैं। कॉपी बिना जांच के ही मार्किंग कर दिया जाता हैं।

धरना-प्रदर्शन दिन के 12 बजे से शुरू होकर दिन के 2.30 बजे तक चला। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के आगे बैठकर आंदोलन कर रहे छात्र आक्रोशित होकर मैन गेट तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलन की धमक पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन को लग गयी थी। पहले ही कार्यालय को ताला लगाकर अंदर से बंद कर लिया गया था। जिसके बाद आक्रोशित छात्र पूरे विश्वविद्यालय परिसर का चक्कर काट अपनी मांगो के समर्थन में नारेबाजी करने लगे इस बीच आक्रोशित छात्रों ने सभी बेरिकॉडिंग को गिराते हुए आगे बढ़ते रहे और सेक्युरिटी गार्ड छात्रों के आक्रोश को देखते हुए उनलोगों को रोकना उचित नहीं समझा।

जिसके बाद आक्रोशित छात्र नारेबाजी करते हुए कुलपति कार्यालय के आगे प्रदर्शन करने लगे। बाद में प्रदर्शन सभा को सागर नवदिया, अविनाश भरद्वाज, गोपाल चौधरी, विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना, जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा, रुपेश कुमार मिश्रा, मनीष पाण्डेय, संगठन मंत्री दिवाकर मिश्रा, आदित्य मिश्रा, अनिश मिश्रा, नीरज भारद्वाज, रुपेश कुमार, आशीष कुमार, विवेकानंद, विकाश चौधरी, राजन मिश्रा, नारायण मिश्रा, सुशांत कुमार समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नये प्रखं…