Home Featured इग्नू में नामांकन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी हेतु सीएम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में करें संपर्क : डॉ० चौरसिया।
February 14, 2021

इग्नू में नामांकन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी हेतु सीएम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में करें संपर्क : डॉ० चौरसिया।

दरभंगा: 40 लाख से अधिक विद्यार्थियों तथा देश-विदेश में फैले हुए व्यापक नेटवर्क वाला राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू विश्व का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय है। संसद के विशेष अधिनियम-1985 के तहत स्थापित इग्नू में परीक्षा एवं नामांकन कोरोना महामारी के कारण पहली बार विलंब से चल रहा है। इग्नू की दिसंबर-2020 की परीक्षा 8 फरवरी से 13 मार्च के बीच सी एम कॉलेज में रही है। वही जनवरी-2021 सत्र में नामांकन प्रक्रिया जारी है जो 28 फरवरी,2021 तक चलेगा।

इग्नू में नामांकन प्रक्रिया की जानकारी सरलतम ढंग से देने तथा जारी परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु सी एम कॉलेज के इग्नू-समन्वयक डा आर एन चौरसिया की अध्यक्षता में सभी सहायक समन्वयकों एवं कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,जिसमें डा शैलेंद्र श्रीवास्तव,डा शिशिर कुमार झा,डा वीरेंद्र कुमार झा,विपिन कुमार सिंह, राजकुमार गणेशन,विजय कुमार पंडित,उमाशंकर,सुरेश पासवान व त्रिलोकनाथ चौधरी आदि उपस्थित थे।

समन्वयक डा चौरसिया ने बताया कि हमारे यहां स्नातक,स्नातकोत्तर,डिप्लोमा,पीजी डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्सों में ऑनलाइन नामांकन हो रहा है। इच्छुक विद्यार्थी किसी भी दिन कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में आकर नामांकन-प्रक्रिया की पूर्ण और सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी स्थान या अवस्था के व्यक्ति,कहीं भी पढ़ाई रहे छात्र-छात्राएं,पढ़ाई छोड़ चुके या नौकरी कर रहे व्यक्ति तथा घरेलू महिलाएं इग्नू में नामांकन ले सकते हैं। इग्नू के स्नातक (सामान्य) तथा अन्य कई कोर्सों में अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों का निःशुल्क नामांकन होता है।नामांकन हेतु www.ignou.ac.in साइट के माय होम पेज पर न्यू एडमिशन ओपशन में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर नामांकन ले सकते हैं।

सभी नामांकित विद्यार्थियों के पता पर इग्नू अध्ययन केंद्र,दरभंगा द्वारा अध्ययन-सामग्री डाक के माध्यम से भेज दी जाती है,जबकि स्थानीय अध्यताओं को इग्नू क्षेत्रीय केंद्र,दरभंगा बुलाकर पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। तदोपरांत लगभग 30% अंकों का असाइनमेंट तैयार कर छात्र इग्नू अध्ययन केंद्र में जमा करते हैं तथा शेष अंकों की परीक्षा स्थानीय सी एम कॉलेज,दरभंगा में होती है। कोर्स के दौरान यदि छात्र देश के अन्य क्षेत्रों में चले भी जाते हैं तो वेनजदीक के इग्नू केन्द्र में परीक्षा दे सकते हैं।

डा चौरसिया ने बताया कि इग्नू की अध्ययन सामग्री सरल,सुबोध एवं उच्च स्तरीय होती है,जिसका छात्र न केवल इग्नू परीक्षा पास करने में लाभान्वित होते हैं,बल्कि नेट व सिविल सर्विस आदि अनेक परीक्षाओं में भी लाभ उठा सकते हैं।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…