Home Featured वर्षो से उपेक्षित पड़े मन्दिर में पुनः शुरू हुई पूजा।
February 16, 2021

वर्षो से उपेक्षित पड़े मन्दिर में पुनः शुरू हुई पूजा।

दरभंगा: शहरी क्षेत्र के वार्ड नं 46 स्थित बाबूसाहेब कॉलोनी में बसंतपंचमी के अवसर पर वर्षो से उपेक्षित पड़े भगवान शिव एवं बजरंगबली के मंदिर में पुनः पूजा शुरू हुई । कॉलोनी में व्यापार मंडल के निकट भगवान शिव एवं हनुमान जी के दो छोटे -छोटे मन्दिर
बना था। सामाजिक सहयोग से बने इस मंदिर में उचित प्रबंधन नही होने के कारण पूजा पाठ लंबे समय से बंद हो चुका था।
स्थानीय लोगों ने मंदिर में पूजा पाठ नही होने को गम्भीरता से लेते हुए पुनः पुजारी की नियुक्ति कर स्थायी रूप से पूजा शुरू किये जाने का निर्णय लिया।
निर्णयानुसार मुहल्लेवासियों ने आपस मे चन्दा इक्कठा कर तत्काल साफ सफाई व मन्दिर का रंग रौग़न करवाया। वसन्त पंचमी के अवसर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा करके यहां विधिवत पूजा की शुरूआत की गयी।
स्थानीय निवासी राजन आनन्द, हरेराम चौधरी, कौशल किशोर झा, उमाशंकर सिंह, मनीष मिश्रा,
प्रियरंजन सिंह, राम गोपाल झा, पप्पू दुबे, रामचन्द्र झा, विनोद मिश्र, कृष्ण मुरारी सिंह, श्यामा नन्दन झा, माधवेन्द्र राय आदि ने इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …