Home Featured उर्दू पत्रकारिता का अतीत रहा उज्जवल : डॉ० मुश्ताक।
February 20, 2021

उर्दू पत्रकारिता का अतीत रहा उज्जवल : डॉ० मुश्ताक।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि उर्दू पत्रकारिता ने स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। कुलपति जुवली हॉल में उर्दू विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी ‘उर्दू पत्रकारिता के आधुनिक परिदृश्य’ विषय पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने संगोष्ठी के औचित्य और विषय की सराहना की। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद ने कहा कि उर्दू पत्रकारिता का अतीत बहुत उज्जवल रहा है। आजादी की लड़ाई में भारतीय समाचार पत्र जो उर्दू अखबार से सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। वहीं मुख्य वक्ता अहमद जावेद ने कहा कि अन्य समाचार पत्रों की तरह उर्दू पत्रकारिता भी पनपी है। पत्रकारिता शास्त्र के पवित्र शब्द से ली गई है, लेकिन हमें पता होना चाहिए कि पत्रकारिता ने बडेÞ व्यवसाय का रूप ले लिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रईस अनवर ने की। विभाग के अध्यक्ष प्रो. आफताब असरफ ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रिती झा, डॉ. मतिउर रहमान, डॉ. सैयद अहमद कादिरी, प्रो. एस.एम रिजवानुल्लाह आदि ने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आफताब असरफ ने किया।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …