Home Featured भाषण से नहीं, बल्कि आचरण बदल कर ही हम ला सकते हैं परिवर्तन : महापौर।
February 26, 2021

भाषण से नहीं, बल्कि आचरण बदल कर ही हम ला सकते हैं परिवर्तन : महापौर।

दरभंगा: महापौर वैजंती देवी खेड़िया ने आज यहां कहा कि अभी भी हमारा समाज पूरी तरह जागरूक नहीं हुआ है। यदि हम सब अपनी जिम्मेदारियां निभाएं तो अधिकांश समस्याएं दूर हो जाएंगी। सिर्फ भाषण से नहीं, बल्कि आचरण बदल कर ही हम परिवर्तन ला सकते हैं। यदि हम प्रयासरत रहे, तो आज नहीं तो कल सुधार अवश्य दिखेगा। वे सीशंएम कॉलेज एनएसएस इकाई के तत्वावधान में महदौली, वाजितपुर, दरभंगा में “शिक्षा, स्वच्छता तथा कोविड-19 जागरूकता” विषयक सात दिवसीय विशेष शिविर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग स्वार्थवस तालाब को भर रहे हैं, जिससे पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा है।

परिवार हमारी पहली पाठशाला है, जहां हमें चरित्र की शिक्षा मिलती है। अच्छे संस्कारों की शुरूआत घर-परिवार से ही होती है। सुधार हमें खुद से प्रारंभ करनी होगी। सरकार के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करना होगा। प्रधानाचार्य प्रो. विश्वनाथ झा ने कहा कि वाजितपुर महाविद्यालय के एनएसएस द्वारा गोद लिया गया है, जिसके चहुमुँखी विकास हेतु योजनाबद्ध कार्य किया जाएगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉ. आर.एन चौरसिया ने कहा कि विशेष शिविर एनएसएस का “कैंपस टू कम्युनिटी” की यात्रा है, जिसमें स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा कर अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं। इस अवसर पर डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता, पार्षद गीता देवी, डॉ. विजय कुमार पासवान, संजय कुमार, डॉ. प्रेम कुमारी, उमाशंकर, संजीव कुमार आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अमरजीत कुमार, श्रेया कुमारी, शिवम कुमार झा, सत्यम कुमार, नीली रानी, अणिमा सिन्हा, पुरुषोत्तम कुमार चौधरी, आबदा तनवीर, ताखीस कासिम, जयश्री कुमारी, नेहा कुमारी, खुल्द महफूज तथा कुमार सौरभ आदि ने सक्रिय योगदान किया।न

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…