Home Featured दरभंगा जंक्शन पर आमरण सत्याग्रह शुरू
February 28, 2021

दरभंगा जंक्शन पर आमरण सत्याग्रह शुरू

दरभंगा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मां जगदंबा हॉल्ट नवादा में गाड़ियों के ठहराव के लिए रविवार से दरभंगा जंक्शन पर आमरण सत्याग्रह शुरू किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णानंद झा दादा कर रहे हैं।

जिला पार्षद सह संघर्ष समिति के सचिव रामकुमार झा बबलू ने कहा कि व्यापक जनहित, पर्यटक व यात्री सुविधा के लिए रेल प्रशाशन की सहमति से नागरिक सुविधायुक्त मां जगदंबा हॉल्ट का निर्माण किया गया है। सभी प्रक्रिया पूर्ण है, मगर जोनल परिचालन प्रबन्धक के जनविरोधी स्वभाव के कारण ठहराव नहीं हो रहा है। लाखों लोगों का हित बाधित है। लोकतंत्र में जनता व जनहित सर्वोच्च है। मां जगदंबा हॉल्ट पर ठहराव में विलम्ब से जो उग्र जनांदोलन होगा इसके लिए जोनल रेल प्रशासन जिम्मेवार होगा। संयोजक शैलेश झा काली ने कहा कि हमारी मांग जायज है। ठहराव लेकर रहेंगे। पंचायत समिति सदस्य मुकुंद झा ने कहा कि यह मांग जनता की है। रेल प्रशाशन द्वारा दरभंगा जंक्शन पर जारी सत्याग्रह महाप्रबंधक से भेंट वार्ता व ज्ञापन समर्पण कर तत्काल स्थगित करने का अनुरोध सत्याग्रही ने स्वीकार किया तथा मां जगदंबा हॉल्ट पर गत 27 फरवरी से जारी सत्याग्रह सक्षम पदाधिकारी द्वारा घोषणा तक जारी रखने का निर्णय हुआ। उधर, देर शाम पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के बाल्मीकिनगर से सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा के रास्ते समस्तीपुर जाने की जानकारी मिली है। यह कार्यक्रम पूर्व से अधिकृत तौर पर निर्धारित नहीं था। अनशनकारियों को उम्मीद है कि महाप्रबंधक उन लोगों का ज्ञापन स्वीकार करेंगे।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…