Home Featured स्कूल परिसर में करेंट लगने से एक छात्रा की मौत और कई घायल, प्रभारी डीएम ने दिए गहन जांच के आदेश।
March 19, 2021

स्कूल परिसर में करेंट लगने से एक छात्रा की मौत और कई घायल, प्रभारी डीएम ने दिए गहन जांच के आदेश।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: जिले के जाले प्रखंड के जाले पश्चिमी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे वर्ग कक्षा दो में करंट लगने से पहली कक्षा की छात्रा चंचला कुमारी की मौत हो गई। इस घटना में शिक्षिका सुनीता कुमारी सहित मृतका की बहन कंचन कुमारी, विजय कुमार झा का 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार, वीरेन्द्र ठाकुर का आठ वर्षीय पुत्र गौतम कुमार, सतीश महतो का नौ वर्षीय पुत्र पवन कुमार, राजकुमार महतो की 10 वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी और रमेश कुमार की सात वर्षीया पुत्री अर्चना कुमारी जख्मी हो गई।
हादसे के बाद विद्यालय के एचएम हरे कृष्ण प्रसाद सिंह ने एक शिक्षक एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से सभी छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए जाले रेफरल अस्पताल लाया। वहां चिकित्सक डॉ. नरेश चंद्र विश्वास ने चंचला कुमारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शिक्षिका सहित सभी छह छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। यह घटना विद्यालय के कमरे में बिजली की पूर्व में हुई टेंपररी वायरिंग का तार टूटकर लोहे के गेट पर आ जाने से हुई। इस मामले में मृतका के पिता भरत झा के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्रभारी डीएम तनय सुल्तानिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि डीईओ डॉ. महेश प्रसाद सिंह और सदर एसडीओ राकेश गुप्ता से मामले की जांच करने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट मिलते ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…