Home Featured शब-ए-बारात के कारण शाम होते ही शुरू हुआ होलिका दहन, जिला प्रशासन ने जारी किया था निर्देश।
March 28, 2021

शब-ए-बारात के कारण शाम होते ही शुरू हुआ होलिका दहन, जिला प्रशासन ने जारी किया था निर्देश।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: इसबार होलिका दहन एवं शब-ए-बारात एकसाथ मनाया जा रहा है। दोनों पर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनाने केलिए जिला प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ साथ होलिका दहन देर रात न करके शाम से ही शुरू करने का निर्देश दिया गया था। रात में ही शब-ए-बारात भी मनाया जाता है। अतः होलिका दहन को शाम से शुरू करने तथा शब-ए-बारात को थोड़ा विलम्ब से शुरू करने का निर्देश जारी किया गया था।
रविवार की शाम शहर में कई जगहों पर इन निर्देशों का पालन होते दिखा। शहर के रहम खां मुहल्ले में जहां शाम 6 बजे ही होलिका दहन शुरू कर दिया गया, वहीं शाम सात बजे के बाद लहेरियासराय चट्टी चौक पर भी होलिका दहन शुरू कर दिया गया। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखा।
स्थानीय लोगों का कहना था कि सरकार का निर्देश जनहित में जारी किया गया है। अतः हमलोगों ने ससमय होलिका दहन प्रारम्भ कर दिया है। इस दौरान भीड़ भी जमा नही की गयी और सीमित संख्या में उपस्थित होकर लोगों ने विधिवत होलिका दहन प्रारंभ किया।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …