Home Featured सेवानिवृत्त हुए दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त, दी गयी विदाई।
March 31, 2021

सेवानिवृत्त हुए दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त, दी गयी विदाई।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: आयुक्त कार्यालय, दरभंगा के सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त राधेश्याम साह के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा ने कहा कि आयुक्त का कार्यकाल बहुत ही छोटा रहा है लेकिन इस अवधि में उन्होंने जो छाप छोड़ी है उसे आने वाले दिनों में याद किया जाता रहेगा। उनके द्वारा सभी कर्मियों के साथ सदैव परिवार के सदस्य की भांति व्यवहार किया जाता रहा है। जिनको भी जो वित्तीय लाभ देय लंबित था, उनको वह लाभ प्रदान किया गया। पूअर होम के मामले में उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन बहुत दिनों से लंबित था, जिसे आयुक्त ने निष्पादित किया। पूअर होम के लिए कई आदेश जारी किये गये। वहां की दुकानों के किराए का पुनर्निर्माण किया गया तथा इस संस्था को पुन: सक्रिय किया गया। श्री झाने कहा कि आगन्तुक आम लोगों की समस्याओं का निराकरण संबंधित पदाधिकारी को बुलाकर उसके समक्ष ही करा दिया जाता था। आम आदमी के प्रति मानवता का दृष्टिकोण रखना, सबके साथ सद्व्यवहार करना आयुक्त के अतुल्यनीय गुण हैं। अपर समाहर्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, उप निदेशक, जनसम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने आयुक्त की कार्यशैली की प्रशंसा की। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि इसके पहले भी वे फुलपरास, अंधराठाढ़ी एवं बाबुबरही में कार्य कर चुके हैं, इसलिए इस क्षेत्र से वे भली-भांति परिचित थे। उन्होंने कहा कि जो भी संचिका उनके पास आयी और जो कार्य उचित था, उसका निष्पादन उन्होंने तत्क्षण कर दिया। उन्होंने एक अच्छे पदाधिकारी के लिए तनावरहित रहने के भी टिप्स दिये। उन्होंने दरभंगा, समस्तीपुर एवं मधुबनी के डीएम, एसएसपी, एसपी एवं सभी पदाधिकारियों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में उन्हें सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का पूर्ण सहयोग मिला और उनके बिना बताए, जो कार्य किए जाने थे वह कार्य होते रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले कार्यालय सहायक हरि किशोर प्रसाद को पाग पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर आयुक्त ने विदाई दी। आयुक्त के सचिव दुर्गा नंद झा एवं अपर समाहर्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी ने आयुक्त को पाग पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर विदाई दी।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…