Home Featured डायट के पूर्व प्राचार्य की कोरोना से मौत, सुरक्षा मानकों के साथ ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार।
March 31, 2021

डायट के पूर्व प्राचार्य की कोरोना से मौत, सुरक्षा मानकों के साथ ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: मिथिला संस्कृत शोध संस्थान के पूर्व प्राध्यापक व डायट के पूर्व प्राचार्य डॉ. सुभाषचंद्र झा का निधन मंगलवार की देर रात कोरोना संक्रमित होने के कारण दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में हो गया। केवटी प्रखंड के लदारी गांव निवासी डॉ. झा ( 62 ) कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 29 मार्च को इलाज के लिए दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। अस्पताल के चिकित्सक ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही कफ , सर्दी एवं बुखार से भी उन्हें ग्रसित होने की बात कही है। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र एवं एक पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए है। 62 वर्षीय डॉ. सुभाषचंद्र झा 4 जुलाई 2012 से 5 नवंबर 2018 लगातार छह वर्षों तक डायट के प्राचार्य व मिथिला संस्कृत शोध संस्थान के प्राध्यापक एवं दरभंगा प्रक्षेत्र के आरडीडीई आदि पदों को सुशोभित करने के बाद 30 नवंबर 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे।
कोरोना संक्रमण से डॉ.झा की हुई मौत की सूचना मिलने के बाद सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे -केवटी के दो सदस्यीय टीम ने बुधवार की सुबह लदारी गांव पहुंचकर उनके शव को देखने एवं अंत्येष्टि को लेकर पीपी कीट उपलब्ध कराया । सुबह करीब दस बजे परिजनों ने कोविड – 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए दरभंगा – जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी पर मोहनीपुल के समीप स्थित निजी आम के बगीचे में उनके पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि की। उनके आकस्मिक निधन का समाचार मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…