Home Featured मिशन होली के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण करने में दरभंगा पूरे बिहार में अव्वल।
April 1, 2021

मिशन होली के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण करने में दरभंगा पूरे बिहार में अव्वल।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: गुरुवार को उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जिलास्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। विकास भवन के सभागार में आयोजित इस बैठक में सम्बंधित विभाग के विभिन्न प्रखंडों से आये प्रतिनिधियों के साथ साथ जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व में किये गए कार्यो के साथ साथ आगामी कार्ययोजना की भी समीक्षा की गयी।
बैठक के सम्बंध में जानकारी देते हुए उपविकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया कि दरभंगा जिला में पिछले ढाई महीने में मिशन होली के तहत 40900 घर पूर्ण हुए हैं। यह उपलब्धि पूरे बिहार में सर्वाधिक है। इस उपलब्धि के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक किस प्रकार पहुंचाया जाय, इस पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लगभग 45 से 50 हजार घर ऐसे हैं जो निर्माणाधीन हैं। इन सभी मकानों को अगले एक महीने में पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…