Home Featured आग लगने से कई एकड़ में तैयार गेहूं की फसल हुई जलकर राख।
April 2, 2021

आग लगने से कई एकड़ में तैयार गेहूं की फसल हुई जलकर राख।

दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के सहसराम पंचायत स्थित अथार गांव में शुक्रवार को असामाजिक तत्वों द्वारा गेहूं की खेत में आग लगा देने की बात सामने आयी है, जिससे आठ एकड़ में तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना में दो लाख से अधिक के फसल क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।ग्रामीणों के सूचना पर अग्निशमन वाहन के पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों ने कड़ी मुश्क्त्त के बाद आग पर काबू पा लिया। पीड़ति किसान महादेव राय, उमाकांत राय, बेकल राय, फेकन शर्मा, मंचु खां, अली आलम, मो शमशेर ने बताया कि कड़ी मेहनत व काफी लागत से गेहूं का फसल लगाया था। गेहूं के तैयार होते ही कटनी का मन बनाया था। अचानक खेत में आग लगने की सूचना मिली। जब तक खेत पहुंचते तब तक सभी तैयार फसल जलकर राख हो गया था। इधर अगलगी की घटना को लेकर गांव के किसान सहमे हुए है। पंचायत के मुखिया सुमंत कुमार झा ने बताया कि पीड़ति किसान की क्षति के मुआवजा की मांग अंचलाधिकारी व कृषि पदाधिकारी से की गई है। इधर सीओ राकेश ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर आग से क्षति का मुआयना कराया जा रहा है।सरकारी नियम अनुसार किसानों को फसल क्षति दिया जाएगा।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …