Home Featured जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
April 3, 2021

जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

दरभंगा: विश्व स्वपरायणता(Autism) जागरूकता दिवस के अवसर पर ऑटिज्म से ग्रसित दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं ऑटिज्म के संबंध में जागरूकता हेतु जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा बुनियाद केंद्र, बहादुरपुर में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विश्व स्वपरायणता दिवस के अवसर पर सहायक निदेशक, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग नेहा नूपुर एवं जिला प्रबंधक बुनियादी केंद्र द्वारा आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में बालगृह के विजयी सामान्य बच्चे जयंत कुमार, ऐसब छोटू, गोलू कुमार तथा विजयी दिव्यांग बच्चे सौम्या कुमारी कर्ण, पीयूष रंजन एवं मोहम्मद सलमान को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में विजयी दिव्यांग बच्चे त्रिलोक बाबू शर्मा, श्याम बाबू पासवान एवं सुमित गौतम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर संबोधित करते हुए सहायक निदेशक, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग नेहा नूपुर ने कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिये कि स्वपरायणता (ऑटिज़्म) से ग्रस्त लोगों के जीवन के प्रति जागरूकता हेतु अपने हृदय से समुचित आदर, सहयोग एवं प्रेम भाव रखेंगे तथा उनके प्रति अपेक्षित दायित्वों का पालन करेगें।

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वपरायणता(Autism) जागरूकता दिवस प्रति वर्ष 02 अप्रैल को मनाया जाता है। ऑटिज्म एक प्रकार का न्यूरो डेवलपमेंट विकार है, जिसके कारण बच्चों का संज्ञात्मक, भावनात्मक, सामाजिक, व्यक्तिगत तथा संप्रेषण विकास प्रभावित होता है एवं इससे ग्रसित बच्चे अपने आप में खोये रहते हैं, ऐसे बच्चों में सिर्फ पहचान और हस्तक्षेप करने से स्वपरायणता के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …