Home Featured एसएसपी के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग आयोजित, क्राइम कंट्रोल को लेकर दिये गए निर्देश।
April 5, 2021

एसएसपी के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग आयोजित, क्राइम कंट्रोल को लेकर दिये गए निर्देश।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने सोमवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की। इस दौरान लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले थानेदारों को उन्होंने कड़ी फटकार लगाई। हालांकि, अधिकांश थानाध्यक्षों के कार्यों पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने अप्रैल माह का लक्ष्य निर्धारित कर दिया। कहा- लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन नहीं करने वाले अनुसंधानक कार्रवाई के जद में होंगे। गुणवत्ता पूर्ण अनुसंधान करने को कहा। ताकि, बदमाशों को कड़ी से सजा दिलाने में मदद मिल सके। एक से अधिक बार अपराध करने वाले बदमाशों के जमानत को रद करने का प्रस्ताव देने को कहा। पंचायत चुनाव देखते हुए शातिरों और शराब धंधेबाजों के खिलाफ सीसीए थ्री और सीसीए-12 के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। सक्रिय अपराधियों की पहचान कर उसके विरुद्ध सघन अभियान चलाने को कहा। अपराध और शराब धंधेबाजों पर नकेल लगाने के लिए उन्होंने सघन गश्ती के साथ छापेमारी करने को कहा। समय-समय पर एसडीपीओ को गश्ती और चेकिग अभियान का निरीक्षण कर रिपोर्ट समर्पित करने को कहा। कहा- यदि कहीं भी इस तरह की घटना घटती है अथवा घटना को रोकने में किसी भी स्तर पर कोताही बरती गई तो संबंधित थानाध्यक्ष इसके लिए जवाबदेह होंगे और नपेंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने सघन रूप से मास्क चेकिग करने का आदेश दिया। भीड़ वाले इलाके पर पैनी नजर रखने को कहा। गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठान को सील करने को कहा। रामनवमी को देखते हुए सभी थानेदारों को अलर्ट रहने को कहा। सामाजिक सछ्वाव बना रहे और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहे इसे लेकर शांति समिति की बैठक करने का आदेश दिया। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, बिरोल के दिलीप कुमार झा, बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष उपस्थित थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …