Home Featured समता दिवस में मनाया गया स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व0 बाबू जगजीवन राम की 113वीं जयंती।
April 5, 2021

समता दिवस में मनाया गया स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व0 बाबू जगजीवन राम की 113वीं जयंती।

दरभंगा: जिले के बहेड़ी प्रखंड के पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम माया देवी के पघारी स्थित निवास स्थान पर सोमवार को महान स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम की 113वीं जयंती को समता दिवस के रूप में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर श्री चौधरी ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि पत्रकार, अधिवक्ता, स्वतंत्रता सेनानी, संविधान सभा के सदस्य, सांसद,मंत्री व उप प्रधानमंत्री के रुप में उन्होंने राष्ट्र की अभूतपूर्व सेवा की। मजदूरों की दुर्दशा दूर करने के लिए श्रम कानून, भारतीय रेल को आधुनिक रेलवेज बनाने, ग्रामीण क्षेत्रों में डाकघरों के जाल बिछाने, हरित क्रांति के माध्यम से खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने जैसे कई निर्णय लेने में बाबूजी की महत्वपूर्ण भूमिका थी। प्रतिरक्षा मंत्री के रूप में भारतीय सेना के आधुनिकीकरण करने व भारत-पाक युद्ध में भारत को विजयश्री दिलाने में इनकी कार्य कुशलता व नेतृत्व क्षमता काफी सराहनीय थी। समाज व राष्ट्र के प्रति इनकी सेवा भारतीयों के लिए प्रेरणादायक रहेगा। इस अवसर पर विष्णुकांत चौधरी, सुरेश कुमार, बाबू साहब चौधरी, नन्द किशोर सदा,।निर्मल कुमार चौधरी, दीपक कुमार सदा सहित कई अन्य लोगों ने इनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को याद नमन किया।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …