Home Featured बिहार पुलिस एसोसिएशन चुनाव सम्पन्न, राधेश्याम अध्यक्ष व विपुल बने सचिव।
April 5, 2021

बिहार पुलिस एसोसिएशन चुनाव सम्पन्न, राधेश्याम अध्यक्ष व विपुल बने सचिव।

दरभंगा: बिहार पुलिस एसोसिएशन के दरभंगा शाखा का चुनाव गहमा-गहमी के बीच रविवार की देर रात संपन्न हो गया।
पुलिस क्लब परिसर में चुनाव पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में हुई चुनाव में पांच पदों के लिए 12 पुलिस पदाधिकारी मैदान में खड़े थे। इसमें अध्यक्ष पद पर आइजी कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर राधेश्याम राम ने जीत हासिल की। उन्होंने 158 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्धंदी लहेरियासराय थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह को 79 मतों से पराजित कर दिया। वहीं सचिव पद पर दारोगा विपुल सिंह का इस बार भी कब्जा रहा। उन्हें 138 मत प्राप्त हुआ। जबकि, निकटतम प्रतिद्धंदी लहेरियासराय थाना के दारोगा मनोज कुमार को मात्र 96 मतों से संतोष करना पड़ा। वहीं उपाध्यक्ष पद पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बाजी मारी है। उन्होंने केवटी के सहायक दारोगा हरेराम साह को 13 मातों पराजित कर 108 मत प्राप्त किया। इस पद पर तीसरे उम्मीदवार विश्वविद्यालय थाना के दारोगा शक्ति सिंह को मात्र 28 मत प्राप्त हुआ। इधर, संयुक्त सचिव पद पर महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने कब्जा जमा लिया। बिरौल के दारोगा वालेश्वर तिवारी को उन्होंने 110 मत लाकर 36 मतों से शिकस्त दिया। इस पद के तीसरे उम्मीदवार नगर थाना के सहायक दारोगा मो. अफरोज आलम को मात्र 40 मत प्राप्त हो सका। इधर, कोषाध्यक्ष पद पर स्पीडी ट्रायल शाखा प्रभारी रंजन कुमार ने 143 मत लाकर अपने निकटम प्रतिद्धंदि लहेरियासराय के सहायक दारोगा ब्रजेश पांडेय को 51 मतों से पराजित कर दिया। बदा दें कि लंबे दिनों के बाद जिले में इस तरह से गहमा-गहमी के बीच पुलिस एसोसिएशन का चुनाव हुआ। देर रात तक सभी मतदाता परिणाम जानने के लिए इंतजार करते रहे। चुनाव पदाधिकारी ने परिणाम की घोषणा की, इसके बाद समर्थकों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-मालाओं से लाद दिया। समर्थन में जमकर नारेबाजी की। हालांकि, चुनाव परिणाम पर किसी तरह के सवाल नहीं उठाए गए। देर रात में ही चुनाव पदधिकारी सिंह ने सभी निर्वाचितों को प्रमाण पत्र सौंप दिया। बता दें कि रविवार को पूरे दिन गहमा-गहमी के बीच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद देर शाम तक पंक्ति में खड़े होकर 373 मतदाताओं में 248 मतदाता ने मतदान किया। इसमें जिले के सभी इंस्पेक्टर, दारोगा और सहायक दारोगा मतदाता में शामिल थे। इधर, निर्वाचित अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि जर्जर पुलिस क्लब के जीर्णोद्धार सहित पुलिस पदाधिकारियों के समस्याओं का निदान करना उन लोगों की पहली प्राथमिकता होगी।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…