कोरोना के प्रसार के पर्यवेक्षण के लिए कन्टेनमेंट कोषांग का गठन।
दरभंगा: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक उपाय शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के पर्यवेक्षण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपर समाहर्ता के कार्यालय कक्ष में कंटेंनमेंट कोषांग का गठन किया है। उक्त कोषांग का वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता को बनाया गया है। इसमें वरीय उपसमाहर्ता गौरव शंकर एवं सत्यम सहाय की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके अलावे दो शिक्षिकाओं अपराजिता एवं मान्या कुमारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को प्रतिदिन फोन पर कन्टेंनमेंट जोन के बीडीओ, सीओ, नगर निकाय के कार्यपालक अधिकारी, प्रभारी नोडल अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर संक्रमण की रोकथाम से संबंधित कार्यों का पंजी संधारण करने का निर्देश जारी किया है। मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने इससे बचाव की तैयारी तेज कर दी है। खासकर महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें क्वारंटाइन करने को कहा गया है।
मृतक के परिजनों को विधायक ने सौंपा चार चार लाख का चेक।
दरभंगा: बेनीपुर के विधायक डॉ विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को बेनीपुर प्रखंड के पोहद्दी गांव…