Home Featured कोरोना को लेकर डीएम ने की बैठक, फिर से प्रखंड स्तर पर बनेंगे क्वांरटाइन सेंटर।
April 6, 2021

कोरोना को लेकर डीएम ने की बैठक, फिर से प्रखंड स्तर पर बनेंगे क्वांरटाइन सेंटर।

दरभंगा: कोरोना संक्रमितों को अलग से क्वारेंटाइन किया जाना, फिर उन्हें होम क़वारेंटाइन किया जाना, लोग भूले नही हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुनः एकबार ऐसी व्यवस्था देखने को मिल सकती है।
दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने मंगलवार को अपने कार्यालय में कोरोना को बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। डीएम डॉ0 त्यागराजन एसएम ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना को लेकर आयोजित ऑनलाईन बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तर पर पुन: क्वांरटाइन सेन्टर बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी बीडीओ को समुचित भवन चि्ह्तित कर लेने के निर्देश दिये। साथ ही अपने सीओ के साथ बैठक कर सारी तैयारी कर लेने को कहा गया। उन्होंने बताया कि छह से 20 अप्रैल तक महाराष्ट्र से विशेष ट्रेन आ रही है। लौटने वालों को क्वांरटाइन करना होगा। टीकाकरण की समीक्षा में जाले एवं सदर प्रखंड की प्रगति प्रशंसनीय पायी गयी। डीएम ने दोनों प्रखंडों को बधाई भी दी। इसके साथ ही बहादुरपुर, बहेड़ी, मनीगाछी एवं सिंहवाड़ा की प्रगति की भी प्रशंसा की गयी, लेकिन असंतोषजनक प्रदर्शन वाले शेष प्रखंडों को टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। इसके लिए टीकाकरण केन्द्र की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिये गये। हायाघाट बीडीओ से जबाव-तलब करने पर उन्होंने बताया कि बीईओ कंवलजीत चौधरी अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे हैं। खोजे जाने पर बीईओ बैठक से भी अनुपस्थित पाये गये। डीएम ने डीईओ को हायाघाट बीईओ का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग करने के निर्देश दिये। कुशेश्वरस्थान पूर्वी, हनुमाननगर, सतीघाट व घनश्यामपुर के बीडीओ से भी जबाब-तलब किया गया।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …