Home Featured बच्चों को एईएस से बचाव केलिए करवाएं व्यापक प्रचार प्रसार: डीएम।
April 7, 2021

बच्चों को एईएस से बचाव केलिए करवाएं व्यापक प्रचार प्रसार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बच्चों को एईएस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सुझावों का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने को लेकर बैठक की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मुजफ्फरपुर एवं उसके आसपास के जिलों में अप्रैल से बरसात शुरू होने तक एईएस का प्रकोप रहता है। इस बीमारी की चपेट में शून्य से 6-7 साल तक के बच्चे आते हैं। दरभंगा जिले में अभी तक एईएस का केस नहीं मिला है। वर्ष 2018 में एक केस मुजफ्फरपुर में मिला था जिनका पैतृक आवास दरभंगा जिला के जाले में है। डीएम ने कहा कि यह अच्छी बात है कि दरभंगा जिले में इस बीमारी का प्रकोप नहीं रहा है। फिर भी एईएस बीमारी के प्रकोप से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सुझाव का दरभंगा जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सुझाव में बच्चों को रात में खाली पेट नहीं रखना, रात में कुछ मीठा भोजन अथवा ग्लूकोज पिलाना, अपने आवास के आसपास साफ-सफाई रखना एवं बच्चों की सफाई पर ध्यान देना शामिल है। साथ ही एईएस की चपेट में आने वाले बच्चों को खुली हवा में रखते हुए तुरंत अस्पताल ले जाना, ओझा-गुणी के चक्कर में ना पड़ना शामिल है। उन्होंने आंगनबाड़ी, सेविका, सहायिका, आशा, जीविका दीदी, पर्यवेक्षिका एवं विद्यालय के माध्यम से घर-घर लोगों को जागरूक करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए हैंड बिल, पोस्टर, दीवार लेखन एवं होर्डिंग्स-फ्लेक्स का प्रयोग करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीएम जीविका, डीपीएम विशाल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र, केयर इंडिया की श्रद्धा झा, यूनिसेफ के शशिकांत सिंह व ओंकार चंद्र शामिल थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …