Home Featured जिलाधिकारी ने कोरोना को लेकर किया प्रेसवार्ता, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से कराया अवगत।
April 8, 2021

जिलाधिकारी ने कोरोना को लेकर किया प्रेसवार्ता, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से कराया अवगत।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: कई राज्यों में पुनः कोविड-19 (कोरोना) के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए बिहार सरकार एवं दरभंगा जिला प्रशासन सचेत है। इसी को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने अम्बेदकर सभागार में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया।
उन्होंने बताया कि वैसे राज्य जहाँ कोरोना के संक्रमण का पुनः तेजी से फैलाव हो रहा है, वहाँ से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। दरभंगा हवाई अड्डा पर जाँच जारी है। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 09 अप्रैल से महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों का कोविड-19 का एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए आज दरभंगा रेलवे स्टेशन पर संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनिति बनायी गयी है। इसका उद्देश्य कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकना है। कोरोना पॉजिटिव वालों को सुझाव एवं दवा देकर उन्हें गृह पृथकवास (होम आइसोलेशन) कराया जाएगा तथा उन पर स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार नजर रखी जाएगी। साथ ही वैसे लोगों का सर्वें कराकर कोरोना की जाँच की जा रही है। वहाँ माइक्रो कंटेनमेन्ट जोन बनाया जा रहा है। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की जा रही है।
इसके साथ ही जिले के प्रमुख स्थलों, सब्जी मंडी, मार्केट, कम्पलैक्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अभी तक *कुल 2,628 व्यक्तियों से जूर्माना वसूल* की गयी है। साथ ही सभी सवारी वाहनों के लिए 50 प्रतिशत् सीटों पर भी यात्रियों का बैठाने का निर्देश जारी किया गया है और इसका अनुपालन भी कराया जा रहा है। इसके साथ ही वाहनों में मास्क चेकिंग की जा रही है। बिना मास्क के पाये जाने वाले वाहनों पर एम.भी. एक्ट (मोटर वाहन अधिनियम) के तहत भी सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत जुर्माना किया जा रहा है।
सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में किसी भी शादी समारोह में ढाई सौ से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे तथा श्राद्ध कर्म में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे। सार्वजनिक स्थलों पर अन्य कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। 30 अप्रैल तक के लिए यह निर्देश जारी है।

कोरोना सैम्पल टेस्टिंग

● अब तक कुल 5,99,577 सैम्पल टेस्टिंग कराया गया है।
● कुल 5,80,509 निगेटिव केस मिले है।
● कुल 4,166 पॉजिटिव केस मिले।
● वर्त्तमान में कुल 65 एक्टिव केस हैं।
● वर्त्तमान मे होम आईसोलेशन में – 44 व्यक्ति हैं।
● डी.एम.सी.एच. में आईसोलेशन में – 21व्यक्ति हैं।
● अबतक 4,047 पॉजिटिव मामले में रिकवरी हुई है।
● दरभंगा के लिए प्रतिदिन कोरोना टेस्टिंग का लक्ष्य 1200 निर्धारित है, जबकि 1500 टेस्टिंग की जा रही है।

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग

● अब तक बनाये गये कंटेन्मेटन जोन की संख्या – 1050
● वर्त्तमान में कार्यरत कंटेन्मेटन जोन – 26
● अब तक हाई रिस्क कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की संख्या – 8110
● अब तक लो रिस्क कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की संख्या – 12,350
● कुल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की संख्या – 20,432

मासिक सैंपल जाँच पॉजिटिभिटी दर

◆ माह – अप्रैल में 339 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 05 पॉजिटिव केस मिले तथा 1.47 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

◆ माह – मई में 1538 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 110 पॉजिटिव केस मिले तथा 7.15 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

◆ माह – जून में 5772 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 202 पॉजिटिव केस मिले तथा 3.50 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

◆ माह – जुलाई में 8785 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 580 पॉजिटिव केस मिले तथा 6.60 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

◆ माह – अगस्त में 63345 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 1481 पॉजिटिव केस मिले तथा 2.34 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

◆ माह – सितम्बर में 115825 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 745 पॉजिटिव केस मिले तथा 0.64 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

◆ माह – अक्टूबर में 88259 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 339 पॉजिटिव केस मिले तथा 0.38 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

◆ माह – नवम्बर में 96899 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 256 पॉजिटिव केस मिले तथा 0.26 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

◆ माह – दिसम्बर 2020 में 95791 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 135 पॉजिटिव केस मिले तथा 0.14 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

◆ माह – जनवरी 2021 में 48146 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 155 पॉजिटिव केस मिले तथा 0.32 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

◆ माह – फरवरी 2021 में 35715 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 13 पॉजिटिव केस मिले तथा 0.04 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

◆ माह – मार्च 2021 में 27363 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 65 पॉजिटिव केस मिले तथा 0.24 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

◆ 07 अप्रैल 2021 तक 11800 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 76 पॉजिटिव केस मिले तथा 0.64 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

दरभंगा जिला में कुल 599577 सैम्पल जाँच करायी गयी, जिसमें 4162 पॉजिटिव केस मिले तथा 0.69 प्रतिशत् पॉजिटिभिटी दर रहा।

★ कोविड-19 के लिए बेड की स्थिति

◆ बी.एस.सी. नर्सिंग स्कूल, डी.एम.सी.एच. में बेड की संख्या – 120
◆ जिला कोविड सेन्टर, जिला स्कूल में बेड की संख्या – 200
◆ एन.एन.एम. ट्रेनिंग स्कूल, बेनीपुर में बेड की संख्या – 200
◆ एन.एन.एम. ट्रेनिंग स्कूल, बिरौल में बेड की संख्या – 100
◆ किरतपुर में बेड की संख्या – 50
◆ बहादुरपुर पुराना भवन में बेड की संख्या – 20
◆ मनीगाछी नया भवन में बेड की संख्या – 20
◆ एन.एन.एम. ट्रेनिंग स्कूल, जाले में बेड की संख्या – 30
◆ सी.एच.सी. अलीनगर पुराना भवन में बेड की संख्या – 10
◆ सी.एच.सी. बहेड़ी, पुराना भवन में बेड की संख्या- 10
◆ सी.एच.सी. घनश्यामपुर पुराना भवन में बेड की संख्या – 10
◆ सी.एच.सी. हनुमाननगर पुराना भवन में बेड की संख्या – 10
◆ सी.एच.सी. केवटी पुराना भवन में बेड की संख्या – 10
◆ सी.एच.सी. सिंहवाड़ा पुराना भवन में बेड की संख्या – 10

दरभंगा जिला में कोविड-19 के लिए कुल 800 बेडों की व्यवस्था की गई है।

टीकाकरण की उपलब्धि

● 05 से 12 मार्च 2021 तक – 19,795
● 03 से 20 मार्च 2021 तक – 30,110
● 21 से 28 मार्च 2021 तक – 29,057
● 29 मार्च से 05 अप्रैल तक – 40,156
● अब तक 1,19,118 टीकाकरण किया गया है।
● दरभंगा जिला में प्रतिदिन 11 से 12 हजार टीकाकरण किया जा रहा है।

कोरोना के संक्रमण के फैलाव एवं बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करना, सामाजिक दूरी का अनुपालन कराना एवं बार-बार अपने हाथ को धोना अनिवार्य है। 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण कराने के लिये व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आशा, जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका, जन वितरण प्रणाली बिक्रेता के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …