Home Featured महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच को लेकर डीएम ने रेलवे प्रशासन के साथ की बैठक।
April 8, 2021

महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच को लेकर डीएम ने रेलवे प्रशासन के साथ की बैठक।

दरभंगा: बिहार सरकार के निर्देशानुसार महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच को लेकर गुरुवार को दरभंगा जंक्शन के सभागार में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम व एसएसपी बाबू राम की संयुक्त अध्यक्षता में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि महाराष्ट्र से आने वाली सभी ट्रेनों के वैसे यात्री जो सीधे महाराष्ट्र से आ रहे हैं, उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। बताया गया कि मुम्बई व पुणे से एक ट्रेन शुक्रवार की सुबह, एक ट्रेन सोमवार की सुबह एवं पवन एक्सप्रेस 12:30 बजे रात में आती है। डीएम ने कहा कि महाराष्ट्र को छोड़कर बीच के स्टेशनों पर चढ़ने वाले यात्रियों की जांच नहीं की जाएगी। इसके लिए चार-चार कोच पर एक जांच काउंटर बनाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया तथा स्टेशन परिसर पर रस्सी की बैरेकेटिंग कराने का निर्देश नजारत उप समाहर्ता को दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर बृजेश कुमार से समन्वय स्थापित कर बेरिकेटिंग कराने का निर्देश वरीय उप समाहर्ता प्रभारी जिला नजारत संस्कार रंजन को दिया गया। सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता को स्टेशन के दोनों निकास द्वार पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिए गए। डीटीओ कुमार रवि को गाड़ी की मुकम्मल व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए। जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को उनकी इच्छा के अनुसार होम आइसोलेशन या जिला आइसोलेशन केंद्र में रखा जाएगा। बैठक में उपस्थित स्टेशन मास्टर अशोक कुमार सिंह एवं स्टेशन डायरेक्टर पुष्कर कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों में दरभंगा उतरने वाले यात्रियों की संख्या पांच सौ से छह सौ के करीब रहती है। डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर का भ्रमण कर कोरोना जांच काउंटर के लिए उचित स्थल के लिए भ्रमण किया। यात्रियों को बैठाने के लिए मिथिला भवन एवं प्लेटफॉर्म नंबरएक का चयन किया गया। बैठक में डीडीसी तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, उप निदेशक जनसम्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, स्टेशन मास्टर अशोक कुमार सिंह, स्टेशन डायरेक्टर पुष्कर कुमार आदि थे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…