Home Featured कोरोना से मृत वृद्ध के शव को छोड़कर भागे परिजन, समाजसेवियों ने कराया अंतिम संस्कार।
April 9, 2021

कोरोना से मृत वृद्ध के शव को छोड़कर भागे परिजन, समाजसेवियों ने कराया अंतिम संस्कार।

दरभंगा: कोरोना की पहली लहर में पूरे देश ने देखा था कि कई जगह कोरोना पीड़ितों का साथ अपनो ने भी छोड़ दिया था। परंतु सहयोग में भी बहुत से हाथ उठे थे। दरभंगा में भी ऐसे बहुत से उदाहरण दिखे थे।
अब कोरोना एक बार फिर लोगों पर कहर बरपाने लगा है। कोरोना मरीज के शव का अंतिम संस्कार करने में परिजन भी आगे नही आ रहे हैं। उन लोगों की भी मजबूरी शुक्रवार को सामने आई। परिवार के कई सदस्यों के भी कोरोना संक्रमित होने के कारण गुरुवार को कमतौल थाना क्षेत्र के 65 वर्षीय वृद्ध की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनका शव 24 घंटे से भी अधिक समय तक डीएमसीएच में ही पड़ा रहा। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन पुत्र छोड़ गए हैं। इनमें से एक को छोड़कर सभी संक्रमित हैं। इस वजह से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अंतिम संस्कार के लिए किसी से मदद नहीं मिलने पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को लिखित रूप में दे दिया था कि वे शव का अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हैं। बताया जाता है कि उन लोगों से दोबारा संपर्क करने का प्रयास किया गया। हालांकि उन लोगों का मोबाइल बंद मिला। परिजनों की ओर से शव को ले जाने से इनकार करने के बाद समाजसेवी नवीन सिन्हा से संपर्क किया गया। उनकी पहल पर कबीर सेवा संस्थान के सदस्य शव को अंतिम संस्कार के लिए वहां से ले गए। पूरे सुरक्षमात्मक उपाय एवं गाइडलाइन का पालन करते हुए उक्त शव का अंतिम संस्कार संस्थान के सदस्यों द्वारा किया गया।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …