Home Featured कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करवाने केलिए डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग की बैठक।
April 10, 2021

कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करवाने केलिए डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग की बैठक।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम व वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सभी अधिकारियों के साथ आंबेडकर सभागार में बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की ताजा गाइडलाइन 30 अप्रैल 2021 तक लागू रहेगी। दरभंगा की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान संध्या 7:00 बजे तक ही खुलेंगे। भोजनालय, ढाबा, रेस्टोरेंट, होटल पर उक्त रोक लागू नहीं होगी।

डीएम ने साफ किया कि प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 एवं भारतीय दंड विधान की धारा-188 के प्रावधानों के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार को डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति से समन्वय स्थापित कर होम आइसोलेशन वाले लोगों पर सतत निगरानी एवं अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।
अपर समाहर्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी को कंटेनमेंट जोन की निगरानी एवं उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया को मास्क चेकिग अभियान लगातार जारी रखने हेतु अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को 7:00 बजे के बाद दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का भ्रमण कर गाइडलाइन के अनुसार 7:00 बजे के उपरांत बंद होने की निगरानी करने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि यदि किसी के द्वारा आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल एवं थाना स्तर पर बैठक कर धार्मिक संगठनों तथा पूजा समितियों को सरकार के आदेश से अवगत करा दिया जाए कि आमजनों के लिए धार्मिक स्थल प्रतिबंधित है। थानाध्यक्ष सवारी गाड़ियों की जांच कर सुनिश्चित कराएं कि 50 फीसद से अधिक सवारी गाड़ी में नहीं बैठे। बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं प्रखंड एवं अनुमंडल के पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे।

Share

Check Also

देश में विकासवाद और ईमानदार सोच वाली मजबूत सरकार बनने में अपना योगदान दे मीडिया: राजीव रंजन।

दरभंगा: सोमवार को एनडीए के लोकसभा कार्यालय पर बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से मनोनीत लोकसभा मी…