Home Featured जिलाधिकारी ने आमजनों से की घर पर ही पर्व त्योहार मनाने की अपील।
April 13, 2021

जिलाधिकारी ने आमजनों से की घर पर ही पर्व त्योहार मनाने की अपील।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 30 अप्रैल तक धार्मिक स्थलों में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू है। एकतरफ मंगलवार से चैती नवरात्र शुरू हुआ, वहीं मुस्लिमो का पवित्र महीना रमजान भी शुरू हो रहा है। साथ ही रामनवमी भी है।
इसी सब को लेकर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने आमलोगों से पूजा पाठ एवं नमाज घर पर ही करने की अपील की है। चैती नवरात्र के विषय मे उन्होंने कहा कि मंदिर में केवल पुजारी पूजा कर सकते हैं। मस्जिद में भी यही नियम लागू है। कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। दरभंगा में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। पर पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने आमजनों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पालन करने और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…