Home Featured मुम्बई से आयी स्पेशल ट्रेन में फिर मिला कोरोना का एक मरीज।
April 13, 2021

मुम्बई से आयी स्पेशल ट्रेन में फिर मिला कोरोना का एक मरीज।

दरभंगा: दरभंगा जंक्शन पर मंगलवार को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से पहुंची अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन से 379 यात्री पहुंचे थे। इन सभी यात्रियों का प्लेटफार्म संख्या एक पर लगे 10 कोरोना जांच काउंटरों पर बारी-बारी जांच की गई। इसमें केवटी का एक युवक पॉजिटिव पाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। बता दें कि मुंबई से पहुंचने वाली ट्रेनों में सवार सभी यात्रियों का दरभंगा जंक्शन पर कोरोना जांच किया जाता है। बता दें कि दरभंगा जंक्शन पर 11 अप्रैल को पहली अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन मुंबई से पहुंची थी। उसमें भी एक पॉजिटिव पाए गए थे। इधर नियमित रूप से मुंबई से पवन एक्सप्रेस भी दरभंगा पहुंची रही है। उक्त ट्रेन में सवार सभी यात्रियों का रोजाना कोरोना जांच किया जाता रहा है। बताते चले कि दरभंगा जंक्शन पर मुंबई से पहुंचे वाले यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। रोजाना कोरोना पॉजिटिव यात्रा मिल रहे हैं। इनकी कोरोना जांच मुंबई में नहीं होती है। मुंबई से सीधे टिकट कटाकर दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी समेत बिहार के अन्य जिलों के प्रवासी कामगार दरभंगा पहुंच रहे हैं।
ज्ञात हो कि फिलहाल सिर्फ मुंबई से पहुंचने वाले यात्रियों की कोरोना जांच होती है।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …