Home Featured दरभंगा: कोरोना का कहर लगातार जारी, 24 घण्टे में मिले 14 नये मरीज।
April 13, 2021

दरभंगा: कोरोना का कहर लगातार जारी, 24 घण्टे में मिले 14 नये मरीज।

दरभंगा: जिले कोरोना का प्रसार लगातार जारी है। सोमवार की देर रात डीएमसीएच के कोरोना आईसीयू में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी। वे मधुबनी जिले के शाहपुर के रहने वाले बताए जाते हैं।

वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना के 14 नए मरीजों की पहचान की गई। विभिन्न प्रखंडों में रैपिड एंटीजेन किट से जांच में छह मरीजों की पहचान की गई। सभी सदर प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं। डीएमसीएच के फ्लू कॉर्नर में रैपिड एंटीजेन किट से जांच में आठ मरीजों की पहचान की गई। इनमें मिश्रटोला के रहने वाले दो लोग भी शामिल थे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में इन दिनों आरटीपीसीआर जांच कराने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ रही है। मंगलवार को मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद ने 53 कोरोना संदिग्ध मरीजों का जांच सैंपल लिया। मेडिकल कॉलेज के करीब दर्जन भर पीजी चिकित्सकों ने भी जांच के लिए सैंपल दिया है। सभी जांच सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेज दिया गया है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…