Home Featured दरभंगा: दो कोरोना पॉजिटिव की हुई मौत, 21 नये मामले आये सामने।
April 14, 2021

दरभंगा: दो कोरोना पॉजिटिव की हुई मौत, 21 नये मामले आये सामने।

दरभंगा: दरभंगा जिले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। एक तरफ जहां संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं अब कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत की खबर भी लगभग प्रतिदिन आने लगी है। बुधवार को भी इलाज के दौरान महिला सहित जिले के दो मरीजों ने डीएमसीएच में दम तोड़ दिया। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 21 नए मरीज सामने आए हैं। डीएमसीएच में बुधवार की अहले सुबह नगर थाना क्षेत्र के किलाघाट, मुफ्ती मोहल्ले की 55 वर्षीया महिला ने दम तोड़ दिया। उन्हें सात अप्रैल को दाखिल कराया गया था। उनकी मौत के चंद घंटे बाद कोरोना संक्रमित घनश्यामपुर के 45 वर्षीय पुरुष ने भी दम तोड़ दिया। इधर, कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य महकमे की परेशानी बढ़ गयी है। रैपिड एंटीजेन किट से जांच में विभिन्न प्रखंडों में कोरोना के आठ मरीजों की पहचान की गई। वहीं डीएमसीएच के फ्लू कॉर्नर में जांच में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। डीएमसी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से जारी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में एक मरीज संक्रमित पाया गया। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीएमसीएच के कोविड-19 अस्पताल में सुविधाओं को और भी ज्यादा सुदृढ़ करने के प्रयास लगातार जारी हैं। डीडीसी तनय सुलतानिया ने बुधवार को वहां का जायजा लिया। उन्होंने वहां के आईसीयू का निर्माण हर हाल में दो दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान कोविड-19 अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वहां जल्द से जल्द आईसीयू का निर्माण करने का निर्देश दिया था। उनके निर्देश के महीनों बाद भी आईसीयू का निर्माण पूरा नही हो सका है।

Share

Check Also

फायरमैन बना सुपरमैन: जान पर खेलकर बचाई बर्निंग अपार्टमेंट में फंसे लोगों की जान।

देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा में आग लगने की एक घटना वीभत्स हादसा में बदल सकता था, यदि अग…