Home Featured कोरोना को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की ऑनलाइन बैठक।
April 17, 2021

कोरोना को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की ऑनलाइन बैठक।

दरभंगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन बैठक की।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों का प्रतिदान जिला स्तर से उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली जाती है। प्रखंड स्तर से भी प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली जाए। साथ ही प्रत्येक 2 दिन पर कि उनके स्वास्थ्य की चिकित्सीय जांच की जाए। यदि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज की स्वास्थ्य की हालत बिगड़ती है और उनका (SVo2) 90 से नीचे आ जाता है, तो उन्हें जिला में रेफर किया जाए। 95 से ऊपर वालों का स्थानीय स्तर पर ही इलाज किया जाए।
उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में कोविड केयर सेंटर को सक्रिय करने तथा वहां पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई की व्यवस्था वहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग एजेंसी से कराने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में इलाजरत मरीजों का प्रतिदिन कम से कम 3 बार चिकित्सीय जांच की जाए। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की चिकित्सीय जांच में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी।
बैठक में सिविल सर्जन दरभंगा, डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार एवं डीपीएम विशाल कुमार उपस्थित थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …