Home Featured शहरी क्षेत्र के सात स्थल सहित जिले में में बने डेढ़ दर्जन नये माइक्रो कन्टेनमेंट जोन।
April 17, 2021

शहरी क्षेत्र के सात स्थल सहित जिले में में बने डेढ़ दर्जन नये माइक्रो कन्टेनमेंट जोन।

दरभंगा: दरभंगा में कोरोना का तेजी से प्रसार हो रहा है। प्रतिदिन कोरोना के नये मरीजों के मिलने के कारण नये नये इलाकों में माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनता जा रहा है। अबतक सबसे ज्यादा प्रभावित शहरी क्षेत्र है।
शनिवार को कन्टेनमेंट कोषांग में प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में सात स्थलों सहित पूरे जिले में लगभग डेढ़ दर्जन स्थलों पर माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है।
जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने शनिवार को नगर निगम प्रशासन को शहरी क्षेत्र के कुल सात स्थलों में संक्रमितों की सूचना मिलने पर तत्काल उक्त स्थल पर माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाये जाने का निर्देश जारी किया है। शहरी क्षेत्र अंतर्गत न्यू खाजासराय, पंडासराय, पुलिस लाईन, मिलान चौक, फैजुल्लाह खां, एलएनएमयु, रामबाग व गंगासागर मोहल्ले में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाये जाने का निर्देश जारी किया है।
इसके अलावा सदर प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले कठरैया थाना, जाले प्रखंड अंतर्गत अहियारी, नरोछ व कछुआ, बेनीपुर प्रखंड के बहेड़ा, बहेड़ी प्रखंड के बघौनी व शेर नवटोलिया, हायाघाट के सहोरा एपीएम में संक्रमित पाए जाने पर माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाये जाने का निर्देश जारी किया है। वहीं बिरौल अंतर्गत कमलपुर, बिरौल व घनश्यामपुर के जयदेवपट्टी व पुनहद में भी माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाये जाने का निर्देश जारी किया है।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …