Home Featured नल जल योजना में पायी गई अनियमितता, पूर्व पीओ, जेई, पीटीएस एवं पीआरएस से होगी राशि वसूली।
April 19, 2021

नल जल योजना में पायी गई अनियमितता, पूर्व पीओ, जेई, पीटीएस एवं पीआरएस से होगी राशि वसूली।

दरभंगा: दैनिक समाचार पत्र के समाचार पर संज्ञान लेते हुए संयुक्त सचिव, बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी, ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर उप विकास आयुक्त, दरभंगा तनय सुल्तानिया द्वारा बिरौल के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नदीमुल गफ्फार से भिंडवा पंचायत की नल जल, आवास योजना व मनरेगा योजना की जांच कराई गई । जांच में कतिपय योजनाओं में अनियमितता पाए जाने पर कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी व कनिया अभियंता तथा भिंडवा पंचायत के पीटीएस एवं पीआरएस से 1 लाख 6हजार रुपये की वसूली का आदेश विकास आयुक्त द्वारा पारित किया गया है। इस आदेश के अनुसार प्रत्येक को 26500 रुपये दण्ड स्वरूप जमा कराना होगा।
उल्लेखनीय है कि वरीय पदाधिकारी-सह- लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो. नदीमुल गफ्फार द्वारा कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के भिंडुआ पंचायत में मनरेगा, नल-जल व प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय जांच किया गया था।
जांच के क्रम में पंचायत में वित्तीय वर्ष योजना संख्या चार में बिना काम के 1 लाख से अधिक का काम मस्टर रोल में पाया गया।
वहीं वार्ड नं – 2, 3, 4, 5, 10, 11, 12 एवं 13 में नल जल योजना की स्थिति खराब पाई गई तथा वार्ड संख्या 13 में 30 पाइप को देखा गया तथा वार्ड नंबर 10 एवं चार में पिछली बार जांच के दौरान दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं करवाया गया था।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 3 लाभुकों की जांच की गई जिनमें 1 लाभुकों ऐसे मिले जिनको दूसरी किस्त की राशि बिना काम करवाए ही मिल गई थी।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …