Home Featured विधायक ने किया बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण, कहा- इलाज में नही होगी कोई समस्या।
April 22, 2021

विधायक ने किया बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण, कहा- इलाज में नही होगी कोई समस्या।

दरभंगा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले के बीच एक तरफ जहां लोगों का आक्रोश जनप्रतिनिधियों के गायब होने का दिख रहा है, वहीं बेनीपुर के विधायक व्यवस्थाओं में खुद तत्पर दिख रहे हैं। गुरुवार को बेनीपुर विधायक प्रो0 विनय कुमार चौधरी ने एसडीओ प्रदीप कुमार झा के साथ बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। विधायक ने अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड-19 को ले की गई तैयारी को ले अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आरसी झा से जानकारी ली। स्वास्थ्य प्रबंधक रीना सिंह ने तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि 108 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया गया है। जिसमें 50 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। साथ ही दवाओं का किट प्रत्येक बेड पर मौजूद है। इसके बाद विधायक ने मरीजों से जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल में मिल रही सुविधा पर सभी ने संतोष व्यक्त किया। विधायक ने स्वास्थ्य प्रबंधक से एक-दूसरे बेड की दूरी बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा एक बेड से दूसरे बेड की दूरी कम से कम फीट होनी चाहिए। साथ ही अनुमंडल अस्पताल एवं वैक्सीनेशन सेंटर से लेकर आइसोलेशन वार्ड तक में कमी के संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक रीना ने एक एंबुलेंस, एक लैब टेक्नीशियन एवं छह गार्ड की प्रतिनियुक्त अविलंब करवाने का अनुरोध किया। विधायक ने तत्काल जिलाधिकारी से फोन पर बात करते हुए अनुमंडल अस्पताल में व्याप्त तीनों समस्याओं को अविलंब दूर करने की मांग की। डीएम ने अविलंब समस्या का हल करने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे है। इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र है। बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में पचास कोविड-19 मरीजों के इलाज की व्यवस्था हो गई है। वर्तमान में एक मरीज भर्ती है। मरीजों के उपयोग में आने वाले पचास ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। मरीजों के इलाज के लिए अन्य जो भी सुविधाओं की आवश्यकता है, सभी उपलब्ध है। टीकाकरण के लिए भी बेनीपुर में दवाई की कोई किल्लत नहीं है। टेस्टिग किट भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी कोविड-19 के लक्षण दिखाई देने पर अतिशीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडल अस्पताल में जांच करा लें। आवश्यकतानुसार विभिन्न पंचायतों में भी टीकाकरण के लिए जो टीम जाती है वहां पर कर्मियों का सहयोग कर टीका लगवा लें। मास्क का प्रयोग करें एवं सामाजिक दूरी का पालन करें। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। अनुमंडलीय अस्पताल की वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद विधायक चौधरी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ा का स्थल निरीक्षण किया। जहां हर बिदुओं पर जांच-पड़ताल करने के बाद जांच में तेजी लाने और वैक्सीनेशन में और अधिक गति लाने का निर्देश उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। साथ ही पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर वैक्सीनेशन प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिय। मौके पर उप प्रमुख प्रेम कुमार झा ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा, मनोज सहनी आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

देश में विकासवाद और ईमानदार सोच वाली मजबूत सरकार बनने में अपना योगदान दे मीडिया: राजीव रंजन।

दरभंगा: सोमवार को एनडीए के लोकसभा कार्यालय पर बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से मनोनीत लोकसभा मी…