Home Featured मरीज की मौत के बाद चिकित्सक एवं परिजनों के बीच तीखी झड़प, ठप हुआ डीएमसीएच इमरजेंसी।
April 23, 2021

मरीज की मौत के बाद चिकित्सक एवं परिजनों के बीच तीखी झड़प, ठप हुआ डीएमसीएच इमरजेंसी।

दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार की शाम एक मरीज की मौत के बाद चिकित्सक और उसके स्वजनों के बीच तीखी झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मरीज के स्वजन अस्पताल में शव को छोड़कर निकल गए। इस बीच इमरजेंसी में कार्यरत चिकित्सकों ने सेवा ठप कर दी। साथ ही कहा- जबतक दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी। तबतक काम नहीं करेंगे। इस कारण से इमरजेंसी में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी। पर देर रात तक समाधान नही निकल सका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम गंभीर स्थिति में हर्ट अटैक के एक मरीज को इमरजेंसी में लाया गया। मरीज को तत्काल वेंटीलेटर की जरूरत थी। लेकिन, डीएमसीएच में वेंटीलेटर खाली नहीं था। चिकित्सकों ने मरीज के स्वजनों को बाहर इलाज में जाने की सलाह दी। इसी बीच मरीज ने दम तोड़ दिया। मरीज की मौत होने के साथ उसके स्वजन व पीजी डॉक्टरों के बीच बहस होने लगी। इस बीच मरीज के साथ आए युवक ने चिकित्सकों के साथ अभद्रता कर दी। देखते-देखते हंगामा खड़ा हो गया। सुरक्षाकर्मियों के साथ बेता ओपी की पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस बीच डॉक्टर से अभद्रता करनेवाले लोग वहां से निकल गए। चिकित्सकों ने शव को रोक दिया। साथ ही इमरजेंसी में काम बाधित करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान करीब पांच घंटे तक इमरजेंसी में काम काज प्रभावित रहा। इस बीच अस्पताल अधीक्षक डॉ मणिभूषण शर्मा ने चिकित्सकों को मनाने की कोशिश की। लेकिन, चिकित्सक अपनी मांग पर अड़े थे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…